माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) वंदे भारत एक्सप्रेस की उदघाटन सेवा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय रेल संचार और इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव,तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर बोलते हुए माननीय रेलमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विकास कार्यों के लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है । उत्तराखण्ड अब बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा ।
नए युग की रेल सेवा वंदे भारत एक्सप्रेस माननीय प्रधानमंत्री के प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत के विजन का प्रतीक है । वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेल्फ-प्रोपेल्ड सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी है । इसमें शानदार डिजाइन, आंतरिक सज्जा और गति वाली इस रेलगाड़ी में रेल यात्रियों को सुखद एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने की क्षमता है।
मिशन विद्युतीकरण-उत्तराखण्ड में रेलमार्गों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण..