प्रयागराज,यूपी। धूमनगंज बम्हरौली के पास बुधवार को सिटी इलेक्ट्रिक बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला गिर गई और बस के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने रास्ते को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से लोगो को शांत कराते हुए हंगामे को खत्म कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक उषा देवी (55 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय रामलखन भारतीय निवासी बाकराबाद बम्हरौली थाना क्षेत्र पूरामुफती एयर फोर्स स्टेशन बमरौली में माली के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि महिला ड्यूटी पर अपने पुत्र धर्म सिंह के साथ मोटरसाइकिल से एयर फोर्स आ रही थी। उसी समय सिटी इलेक्ट्रिक बस यूपी 70 केटी 9648 पुरामुफ्ती से प्रयागराज की तरफ आ रही थी। लाल बिहारा स्थित हॉस्पिटल के सामने बस ने बाईक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई।