कूड़ा कलेक्शन के बारे में सही जानकारी न दे पाने पर ग्राम पंचायत सचिवालय कहली के एडीओ पंचायत और सचिव का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को गोवंश आश्रय स्थल चक श्याम उर्फ पूरे हिच्छा विकास खण्ड बहरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के बारे में जानकारी ली। गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों की स्थिति ठीक न पाये जाने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को स्थिति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गोवंशों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सम्बंधित पशुचिकित्सक को नियमित रूप से गोसंरक्षण केन्द्र का भ्रमण करते हुए संरक्षित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया है।