Search
Close this search box.

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील

यात्रियों को उच्च दर्जे की सेवा देने के लिए संकल्पित उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 05.23 उप मुख्य यातायात प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, कानपुर ,के कुशल निर्देशन में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अनियमित या एवं बिना टिकट,तथा स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध स्टेशन की क़िलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कानपुर स्टेशन से गुजरने वाली 20 गाड़ियों पर आने जाने वाले यात्रियों के टिकटों की जाँच के साथ बिना बुक किये गए सामान तथा स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई। गाड़ी एवं स्टेशन पर अनियमित एवं अनाधिकृत पाए गए 428 तथा गंदगी फैलाने वाले 21 कुल 449 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माने के रूप में कुल 2,64,500/- रुपये वसूल किया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री संतोष त्रिपाठी जी ने बताया कि बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा करने वाले तथा स्टेशन परिक्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध ये अभियान लगातार चलेगा। टिकट चेकिंग के दौरान श्री वी के तिवारी, CIT स्टेशन, श्री एम एच खान CIT Raid, श्री बलिराम ,CIT लाइन कानपुर एवं अन्य 19 टिकट चेकिंग स्टाफ उपस्थित थे।